वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
मुंबई 26 मई। टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद के अतरंगी अंदाज और अजीबो-गरीब फैशन से तो सभी वाकिफ हैं। उर्फी के लिये ऐसे कपड़े डिजाइन करती है श्वेता गुरमीत कौर। उर्फी के डिजाइनर और अतरंगी कपड़ों के पीछे श्वेता का ही दिमाग होता है। श्वेता एक महीने पहले ही डिसाइड कर लेती है कि अगले महीने एक्ट्रेस क्या-क्या पहनेगी।
श्वेता गुरमीत कौर खुद भी फैशन और बोल्डनेस के मामले में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है। अगर श्वेता का खुद का इंस्टाग्राम अकाउंट देखेंगे, तो आपको एक से बढकर एक तस्वीरें मिल जाएगी, जिसमें वो बिकिनी से लेकर दूसरे ड्रेस तक में है। श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम पर उन ड्रेसेज के साथ भी तस्वीरें शेयर की है, जो उन्होने उर्फी के लिये डिजाइन की है। हालांकि कम ही लोगों को उनके बारे में पता है, लेकिन धीरे-धीरे उनकी भी लोकप्रियता तेजी से बढ रही है।
