Breaking News

5 जून से शनि चलेंगे उल्टी चाल, इन 4 राशि वाले सताए जायेंगे

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 26 मई। 30 मई को शनि जयंती है और 5 जून को देर रात 3 बजकर 16 मिनट पर शनि की उल्टी चाल शुरू हो जाएगी और 141 दिन तक उल्टी चाल चलेंगे। शनि 5 जून से 23 अक्टूबर तक कुंभ राशि में वक्री रहेंगे। ज्योतिषविदों का कहना है कि शनि उल्टी चाल से 4 राशियों के जातकों को परेशान करेंगे। जिससे इन्हें बेहद संभलकर रहने की सलाह भी दी गई है।
मेष- शनि के वक्री होते ही मेष राशि वालों को आर्थिक मोर्चे पर नुकसान होगा। उधार दिया पैसा वापिस मिलने की संभावना बेहद कम रहेगी। किसी बड़े निवेश में पैसा डालने से पहले शुभचिंतकों की सलाह अवश्य लें। मेष राशि के दांपत्य जीवन पर भी वक्री शनि का असर पड़ेगा। घर में कलह या विवाद हो सकता है। रिश्ते की बात चल रही है तो वो भी इस दौरान प्रभावित हो सकता है।
कर्क- कर्क राशि में दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनेंगी। वाहन चलाते वक्त ज्यादा सावधान रहना होगा। अगले 141 दिन आपका आर्थिक पक्ष भी प्रभावित रहेगा। बेवजह पैसा उड़ाने से बचें और खर्चों को कंट्रोल करें। शनि के वक्री होने से आपके बनते हुए काम भी बिगड़ सकते हैं। यदि इस अवधि में कोई महत्वपूर्ण कार्य करने की सोच रहे हैं तो फिलहाल कुछ समय के लिए अपना फैसला टाल दें।
मकर- शनि मकर राशि के स्वामी हैं और इन जातकों पर साढ़ेसाती का प्रभाव भी है। वक्री शनि आपके करियर पर चोट कर सकता है। वाणी और गुस्से पर संयम ना रहने से नुकसान उठाएंगे। वर्कप्लेस पर बॉस या सीनयर्स से आपके संबंध खराब हो सकते हैं। करियर के साथ-साथ धन के मामले में भी आप नुकसान उठा सकते हैं।
कुंभ- शनि अपनी ही राशि कुंभ में विराजमान हैं। शनि के वक्री होते ही इस राशि में शादी-विवाह से जुड़े मामले प्रभावित होंगे। दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ संबंध भी खराब हो सकते हैं। आपको अपनी वाणी और व्यवहार दोनों में सुधार लाना होगा। इस दौरान रुपया-पैसा बहुत सोच-समझकर ही निवेश करें तो बेहतर होगा।

Check Also

तो समझ लेना हम बूढ़े हो गए

बुढ़ापा नापने का थर्मामीटर अजय कुमार वर्मा / लखनऊ 1. दोस्त बुलाये पर, जानें का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES