Breaking News

एन0पी0टी0आई0 ने किया डा०अंबेडकर रत्न अवॉर्ड समारोह

– भारतीय समन्वय संगठन लक्ष्य की महिला पदाधिकारियों के साथ ही समाजसेवियों और पत्रकारों को किया सम्मानित
वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 16 मई। न्यूज़पेपर ट्रस्ट ऑफ इंडिया(NPTI) द्वारा डॉक्टर बी० आर० अंबेडकर रत्न अवार्ड समारोह का आयोजन उर्दू अकैडमी सभागार गोमती नगर लखनऊ में किया गया। समारोह की अध्यक्षता फखरुद्दीन अली कमेटी के चेयरमैन अतहर सगीर तूरज जैदी ने की। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अशोक कुमार, विशेष सचिव, विधानसभा उत्तर प्रदेश तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ लेखक सुल्तान शाकिर हाशमी, वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय सलाहुद्दीन शीबू एडवोकेट, वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल वहीद, राजेंद्र गौतम, वरिष्ठ पत्रकार जुबेर अहमद मौजूद थे।
  समारोह में लक्ष्य की महिला कमांडर रेखा आर्य, रजनी सोलंकी, मुन्नी बौद्ध, शारदा अशोक सहित लगभग 40 महिला कमांडरों को डॉक्टर बीआर रत्न से व अशोक कुमार, सुल्तान शाकिर हाशमी, अब्दुल वहीद, सलाहुद्दीन सीबू, जुबेर अहमद, आरिफ मुकीम, तनवीर सिद्दीकी, कुदरत उल्ला, राजेंद्र गौतम, शाहिद सिद्दीकी, सीमाब नकवी, डी पी शुक्ला, शहजादे कलीम, सीरी, नावेद शिकोह, हुमायूं चौधरी, इस्लाम खान, फैसल मुजीब, मो. सिद्दिक, हेमंत कृष्ण, मिश्बाहुदीन अंसारी, अनवर आलम, मुस्ताक बेग, सबीहुल हसन, इमरान कुरैशी, अरुण श्रीवास्तव ,फिरोज खान, अवधेश सोनकर, अमरजीत कुरील कुरैशी, मो जीशान आदि को भी अंबेडकर मिशन में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अंबेडकर रत्न अवॉर्ड से नवाजा गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अशोक कुमार ने कहा कि मेरे जीवन के सप्ताह का पहला दिन रविवार डॉ आंबेडकर के मिशन के लिए समर्पित है। उन्होंने अनुसूचित जाति के लोगों को दलित शब्द से संबोधित किए जाने की संवैधानिकता पर भी सवाल उठाया।विशिष्ट अतिथि सलाहुद्दीन शीबू ने कहा कि डॉ0 अंबेडकर ने संविधान के अनुच्छेद 14 और 16 में महिलाओं को समान अधिकार दिए एवं समान मताधिकार भी दिया। अब्दुल वहीद ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में सराहनीय सेवा करते रहे लोगों विशेषकर महिलाओं को बल मिलता है।

Check Also

महीनों चक्कर काटतें हैं मरीज आरएमएल में सीटी स्कैन फिल्म के लिए

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ 22 अप्रैल। डॉ राम मनोहर लोहिया आर्यविज्ञान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES