Breaking News

प्लाटून सेतु का उद्घाटन राज्यमन्त्री के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
जौनपुर 15 मई। जौनपुर को विकास की एक नई सौगात खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्राभार ) गिरीश चंद यादव के अथक प्रयास से शहर विधानसभा के अंतर्गत सिपाह अचला देवी घाट से मियांपुर तक गोमती नदी में बने प्लाटून सेतु (पीपे का पुल) का उद्घाटन राज्यमन्त्री के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ ।
ज्ञात हो इस पीपे के पुल शिलान्यास विधानसभा चुनाव के पहले राज्यमन्त्री द्वारा ही किया गया था। उद्घाटन के दौरान खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने बताया कि यह प्लाटून सेतु सिपाह अचला देवी घाट के पास से मियांपुर तक बना है, जिसकी लागत 57.29 लाख रुपये है। यहां गोमती नदी पर प्लाटून सेतु (पीपे का पुल) बनने से शाहगंज, खेतासराय, मुफ्तीगंज, केराकत, गौराबादशाहपुर, चंदवक आदि जगह के लोगों को कलेक्ट्री कचहरी, दीवानी कचहरी आदि जगह जाने में सुविधा मिलेगी , और जनता को जाम की समस्या से लोगो को निजात मिलेगी।
राज्यमन्त्री स्वतन्त्र प्राभार ने कहा कि नगर क्षेत्र में कहि और भी पीपे की पुल की आवश्यकता होगी तो उसके लिए प्रयास किया जाएगा।
उद्घाटन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा पूर्व कोषाध्यक्ष श्याममोहन अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, मिडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव “सभासद”, जितेन्द्र सिंह, राजकेसर पाल, विकाश शर्मा , डॉ ब्रह्मेश शुक्ला, संजय पाठक, नीरज मौर्या, गौरव मिश्रा, प्रशांत सिंह दीपक, सुनील यादव, भरत श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे ।

Check Also

महंगाई और बेरोजगारी ही बीजेपी को वोट के चोट से हराने का काम करेगा : सुनील सिंह

-चुनाव में देश की जनता बदलाव चाहती है: सुनील सिंह -भाजपा लोकतंत्र को खत्म करना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES