Breaking News

“लक्ष्मण टीला मुक्ति” संकल्प यात्रा 22 मई को निकालने की घोषणा, अन्य हिन्दूवादी संगठनों का भी आह्वान

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 15 मई। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने आज यहां हुयी आवश्यक बैठक में आगामी 22 मई रविवार को लक्ष्मण टीला मुक्ति संकल्प यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने अपने आवास पर बुलायी प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। इसी के साथ हिन्दू महासभा ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, सदस्यों को पहुंचने के निर्देश के साथ सभी हिन्दूवादी संगठनों को यात्रा में शामिल होने के लिए आह्वान किया है। लगभग एक घंटे चली इस बैठक में यात्रा कार्यक्रम को अन्तिम रूप भी दे दिया गया। यात्रा कार्यक्रम के अनुसार 22 मई को अपराह्न तीन बजे 1090 चौराहा से लोहिया पथ से होते हुए मुख्यमंत्री आवास, राजभवन के समक्ष हाते हुये अटल चौराहा, हजरतगंज, हलवासिया मार्केट, परिवर्तन चौक, स्वास्थ्य भवन, शहीद स्मारक होते हुए लक्ष्मण टीला पहुँच कर समाप्त होगी।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने बताया कि यात्रा की सफलता के प्रदेश के सभी इकाईयों को निर्देशित किया जा रहा है कि यात्रा में अधिक से अधिक लोग पहुंचे। इसके अलावा श्री त्रिवेदी ने बताया कि यात्रा में हिन्दू महासभा के अलावा अन्य हिन्दूवादी संगठनों को भी शामिल होने के लिए आह्वान किया जा रहा है। बैठक में हिन्दू महासभा के प्रमुख लोगों में प्रदीप जयसवाल, अंकित सिंह चौहान , गौरव शुक्ला, शैलेंद्र श्रीवास्तव, अनुपम मिश्रा, राम तिवारी, बृजेश शुक्ला, सिद्धार्थ दुबे, राजेश शुक्ला, अश्विनी गुप्ता, शिव पूजन दीक्षित, नीरज शुक्ला, प्रकाश श्रीवास्तव आदि शामिल थे।

Check Also

महीनों चक्कर काटतें हैं मरीज आरएमएल में सीटी स्कैन फिल्म के लिए

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ 22 अप्रैल। डॉ राम मनोहर लोहिया आर्यविज्ञान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES