Breaking News

STF : अन्तर्राज्यीय स्तर पर प्रतिबंधित व सैम्पल की दवाओ के भण्डार के साथ 1 गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
आगरा 13 मई। दिनांक 12-05-2022 को राकेश, ASP,STF फील्ड इकाई, आगरा के पर्यवेक्षण में व DySP उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व मे एसटीएफ फील्ड इकाई के Ins. हुकुम सिंह, यतीन्द्र षर्मा, S.I. प्रमोद कुमार, अमित गोस्वामी मु0आ0 कमा0प्रो0 लाल सिंह, रामनरेष, दिनेष कुमार, संतोष कुमार, विमल कुमार, पुष्पेन्द्र सिंह, आ0 अंकित गुप्ता, बल्देव सिंह, विवेक कुमार, प्रदीप कुमार की टीम ने जनपद आगरा ताजगंज थाना क्षेत्र के बाघ खिन्नी महल से अन्तर्राज्यीय स्तर पर प्रतिबंधित व सैम्पल की दवाओ के भण्डारण/ब्रिकी करने वाले गैंग के 01 सदस्य को गिरफ्तार कर उसके गोदाम पर छापा मारकर 198 प्रकार की विभिन्न कम्पनियो/ब्राण्ड की करीब 69 बोरों (कीमत करीब 01 करोड़) में प्रतिबंधित व सैम्पल की दवा बरामद करने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1- सोनू अग्रवाल पुत्र स्व0 मगन बिहारी नि0 पुष्प प्लाजा कॉम्पलैक्स फ्लैट न0-एफ-02 रजरई रोड बरौली अहीर आगरा।
बरामदगीः-
01 अदद मोबाइल फोन एवं 150 रू0 नगद।
करीब 198 प्रकार की करीब 69 बोरों में (कीमत करीब 01 करोड़) विभिन्न कम्पनियो/ब्राण्ड की प्रतिबंधित व सैम्पल की दवाए।
उक्त गैंग के सोनू अग्रवाल द्वारा पूछतॉछ करने पर बताया कि इन दवाओ को महाराष्ट्र के नासिक, अकौला, चन्द्रपुर, अमरावती जिले से सतीष खटेखाए निवासी चन्द्रपुर अमरावती महाराष्ट्र, गौडिया व मुकेष नि0 नामालूम, जो एम0आर0 हैं, से कम दामों मे क्रय कर बिहार, म0प्र0, राजस्थान, उ0प्र0 सहित अन्य राज्यो के देहात क्षेत्रो मे अधिक मूल्यो पर सप्लार्इ्र्र करता हूॅ तथा इस काम मे मेरा भाई प्रवीण अग्रवाल मेरे साथ काम करता हैं तथा उसका भी सैम्पल की दवाओ का गोदाम हैं। यह काम नकद पैसो मे होता हैं, मेरा कोई मेडिकल फॅर्म व लाइसेन्स नही हैं, यह काम हम लोग काफी समय से अधिक लाभ कमाने के लिए कर रहे है। इस कार्य करने के लिए आर0के0 षर्मा नि0 मेरठ हमसे समय समय पर पैसा लेता हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त व 05 अन्य फरार के विरूद्व थाना ताजगंज जनपद आगरा पर मु0अ0सं0 311/2022 धारा-406/420 भांदवि0 व धारा 13 आवष्यक वस्तु अधि0 1955 व 18ए/27 औषधि और प्रसाधन अधि0 1940 के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना स्तर पर की जा रही है। वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। व अन्य अवैध गौदामो पर कार्यवाही जारी है जिसमे भारी मात्रा मे बरामदगी होने की संम्भावना हैं।

Check Also

जगद्गुरु शंकराचार्य ने किया त्रिवेणी संगम में मौन स्नान

– शंकराचार्य ने दोहराया रामा गौ माता को राष्ट्र माता बनाने का संकल्प वेब वार्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES