वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 13 मई। दिनांक 16 मई 2022 को जनपद बस्ती में छावनी घनघटा मार्ग निर्माण के नाम पर प्रशासन द्वारा हजारों किसानों की भूमि पर बगैर मुआवजा दिये जबरन कब्जा कर किसानों के उत्पीड़न की जांच करने सपा का प्रतिनिधिमंडल बस्ती जायेगा। उक्त मार्ग किमी 0 से किमी 55 पर स्थित है यह एन0एच0ए0आई0 द्वारा कोविड काल में जानबूझकर प्रशासन की मिलीभगत से बिना मुआवजा दिये जमीन पर कब्जा किया गया है।
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल में माता प्रसाद पाण्डेय विधायक/पूर्व स्पीकर विधान सभा उ0प्र0, लाल जी वर्मा विधायक/पूर्व मंत्री उ0प्र0 सरकार, महेन्द्र नाथ यादव विधायक/जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी बस्ती, उस्मान सिद्दीकी प्रदेश महासचिव समाजवादी अधिवक्ता सभा उ0प्र0, सिद्धार्थ सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड एवं जय शंकर पाण्डेय पूर्व मंत्री/प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी उ0प्र0 शामिल हैं।
