वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
जौनपुर 12 मई। विद्युत मजदूर संगठन एवं विद्युत संविदा मजदूर संगठन, वाराणसी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा आज विद्युत वितरण खंड ,जौनपुर के अधिशासी अभियंता ए के सिंह से एक औपचारिक मुलाकात कर उनका सम्मान किया गया और कर्मचारियों के व्याप्त समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई, जिस पर अधिशासी अभियंता महोदय ने जल्द ही समाधान कराने का आश्वासन दिया , साथ ही जौनपुर क्षेत्र विद्युत मजदूर संगठन की टीम बना बनाकर पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई, जो निम्न वत है :_ 1- सौरभ सिंह -खंडीय सचिव, विद्युत वितरण खंड चतुर्थ, जौनपुर
2- राजेश कुमार -खंडीय अध्यक्ष ,विद्युत परीछण खंड _1, जौनपुर
3- पंकज गिरी -खंडीय अध्यक्ष ,विद्युत वितरण खंड_ चतुर्थ, जौनपुर
4- प्रवेश कुमार – खंडिय सचिव,विद्युत वितरण खंड तृतीय, जौनपुर
5- आलोक रंजन-खंडीय अध्यक्ष, विद्युत वितरण खंड _तृतीय, जौनपुर
6- बृजेश कुमार गुप्ता -मंडल अध्यक्ष ,विद्युत वितरण मण्डल _प्रथम, जौनपुर
7- विग्नेश कुमार-सचिव ,विद्युत परीछण खंड _2, जौनपुर
8-अरविन्द कुमार ,अध्यक्ष ,विद्युत वितरण मण्डल _ 2, जौनपुर
9- अंकुर शुक्ला- अध्यक्ष (विद्युत परीक्षण खंड _2, जौनपुर संगठनात्मक गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन एवं विस्तार हेतु 💐 उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निम्न पदाधिकारियों ने भाग लिया संजय सिंह पूर्वांचल अध्यक्ष संविदा संगठन, राहुल श्रीवास्तव यशवंत मौर्य आदि पदाधिकारियों ने भाग लिया