वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
सिद्धार्थनगर 12 मई। विगत दिवस एसीपी सुरेश चंद रावत ने थाना लोटन का औचक निरीक्षण किया l इस दौरान थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस, भोजनालय और बैरक्स का गम्भीर निरीक्षण किया गया l जनता के लिए बैठने हेतु चेयर तथा स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता को भी चेक किया गया l
निरीक्षण के दौरान श्री रावत ने कर्मचारियों का सम्मेलन करके जन शिकायतों का निस्तारण 24 घंटे में किए जाने हेतु निर्देश दिया गया l बाद में श्री रावत ने लोटन बाजार में पैदल गस्त करके व्यापारियों से वार्ता की तथा मदिरा की दुकानों पर व्यक्तियों की तलाशी ली गई l देर रात्रि लोटन थाना क्षेत्र के अपराधी बाहुल्य गांव भिटपरा में भारी पुलिस बल के साथ अपराधियों की तलाश कर उनकी सक्रियता की जांच की गई l गांव के 17 व्यक्तियों द्वारा 1-1 लाख के मुचलके में पाबंद होने के बाद भी पुनः मारपीट किए जाने के कारण उनसे 1-1 लाख धन राशि की वसूली की प्रक्रिया एक माह में पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया l निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक लोटन देवकीनंदन उपाध्याय मय पुलिस बल के उपस्थित थेl
