वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 22 अप्रैल। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि केंद्र सरकार ने समाज के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की है जिनका लाभ जनता को मिल रहा है ।उन्होंने आज लखनऊ में एक प्रेस वार्ता में कहा कि केंद्र ने लोक कल्याणकारी योजनाएं बिना किसी धार्मिक और जाति के भेदभाव के साथ चलाई हैं । सरकार समाज के हर वर्ग और समूह के विकास और बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने बताया कि देश मे प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना ,आयुष्मण योजना ,उज्ज्वला योजना ,ओल्ड एज होम वृद्धा आश्रम जैसी विभिन्न समाज के कल्याण के लिए योजनाएं चलाई गई है।
श्री आठवले ने मायावती पर भी सम्मानपूर्वक जम कर हमला बोला कहा की उनका वर्चस्व अब खत्म हो चूका है। साथ ही अखिलेश और राहुल पर भी तंज कसने से नहीं चूके।
