Breaking News

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु ब्लैक स्पॉट चिन्हित – एएसपी सुरेश चंद्र रावत

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
सिद्धार्थनगर 22अप्रैल। एएसपी सुरेश चंद्र रावत के निर्देश पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने हेतु क्षेत्राधिकारी यातायात अखिलेश वर्मा ने 17 नए ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए हैं l 11 ब्लैक स्पॉट पूर्व से भी चिन्हित थे l
एएसपी सुरेश चंद्र रावत ने कहा कि ब्लैक स्पॉट वह स्थान कहलाता है जहां पर विगत 3 वर्षों में एक ही स्थान पर या तो 5 सड़क दुर्घटनाएं हुई हो अथवा उस स्थल की सड़क दुर्घटनाओं में कुल 10 लोगों की मृत्यु हुई हो l जनपद के चिन्हित कुल 28 स्थलों पर विगत 3 वर्षों में 160 से अधिक एक्सीडेंट हो चुके हैं तथा 90 के लगभग लोग अपनी जान गवा चुके हैं l उक्त स्थल पर पर बार-बार सड़क दुर्घटनाएं होने के कारण सड़क के फुटपाथ का सड़क के बराबर ना होना, तीव्र मोड़ होना लिंक रोड का मिलना तथा ओवर स्पीडिंग होना रहता है l उपरोक्त 28 स्थलों में से मधवापुर मोड़, मड़वा मोड, परासिया बिशुनपुर ब्लैक स्पॉट पर ही संबंधित विभाग के द्वारा दुर्घटना बहुल क्षेत्र के संकेतक बोर्ड व अन्य उपाय किए गए हैं l शेष 24 ब्लैक स्पॉट स्थलों पर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र के बोर्ड अन्य उपाय नहीं किए गए हैं l उपरोक्त सभी 24 स्थलों पर दुर्घटना बहुल क्षेत्र के बोर्ड लगाने, गति सीमा बोर्ड लगाने, लिंक रोड पर स्पीड ब्रेकर बनवाने, कैट आई, सोलर ब्लिंकर सफेद पट्टी, जेबरा क्रॉसिंग तथा फुटपाथ को सड़क के बराबर कराए जाने हेतु पीडब्ल्यूडी अथवा एनएचआई संबंधित विभाग को पत्र लिखा जा रहा हैl

Check Also

जगद्गुरु शंकराचार्य ने किया त्रिवेणी संगम में मौन स्नान

– शंकराचार्य ने दोहराया रामा गौ माता को राष्ट्र माता बनाने का संकल्प वेब वार्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES