Breaking News

बदायूं दातागंज नपाप में विधायक भाई की दादागिरी, अधि0 अधि0 ने किया स्थानांतरण की मांग

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)
बदायूं 8 अप्रैल। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद दातागंज ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर स्थानीय विधायक भाई की दादागिरी से अवगत कराया है और अपने स्थानांतरण की मांग की।
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार का नगर पालिका परिषद में दौरा था। इस हेतु जिला पंचायत निरीक्षण भवन में अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार सरोज को सफाई व्यवस्था एवं बैठक में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया था। विधायक राजीव कुमार सिंह के भाई विनय कुमार सिंह ने अधिशासी अधिकारी से संपर्क कर वहां उपस्थित लोगों की जानकारी ली और कुछ समय बाद वह निरीक्षण भवन पहुंच गए। वहां उन्होंने अधिशासी अधिकारी के साथ गाली गलौज किया। आहत होकर अधिशासी अधिकारी ने घटना की शिकायत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से किया और किसी अन्य जिले में स्थानांतरण की मांग की और कहा कि अगर उनके साथ किसी प्रकार की कोई दुर्घटना आदि होती है तो उसके संपूर्ण जिम्मेदारी विधायक भाई विनय कुमार सिंह की होगी।

Check Also

जगद्गुरु शंकराचार्य ने किया त्रिवेणी संगम में मौन स्नान

– शंकराचार्य ने दोहराया रामा गौ माता को राष्ट्र माता बनाने का संकल्प वेब वार्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES