Breaking News

सशस्त्र सीमा बल और पुलिस ने जॉइंट पेट्रोलिंग की

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
सिद्धार्थनगर 8 अप्रैल। आज थाना शोहरतगढ़ के अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पर खंनवा पुलिस चौकी के अंतर्गत कस्बा खंनवा, भाद मुस्तकम, बगुलहवा, डोरिया बुजुर्ग, सेमरा आदि बॉर्डर के गांव में सशस्त्र सीमा बल (SSB) के उप सेनानायक सुसपन कुंडू के साथ पुलिस ने जॉइंट पेट्रोलिंग की l
एएसपी सुरेश चंद रावत ने बताया कि बॉर्डर पर स्थापित मस्जिदों, मदरसों व अन्य संस्थानों के प्रभारियों से तथा ग्रामीणों से वार्ता की गई l अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के संबंध में सक्रियता की जानकारी की गई l नेपाल की बॉर्डर सुरक्षा में लगी आर्म्ड पुलिस फोर्स के अधिकारियों से वार्ता कर बेहतर समन्वय हेतु परामर्श किया गया l आवागमन करने वाले व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखे जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया l आवागमन करने वाले वाहनों की सघन चेकिंग तथा संदिग्ध स्थलों व मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे को और अधिक सक्रिय किए जाने हेतु निर्देशित किया गया l जॉइंट पेट्रोलिंग के समय पुलिस उप अधीक्षक यातायात अखिलेश वर्मा, थाना प्रभारी शोहरतगढ़ जय प्रकाश दुबे भी उपस्थित थे l

Check Also

जगद्गुरु शंकराचार्य ने किया त्रिवेणी संगम में मौन स्नान

– शंकराचार्य ने दोहराया रामा गौ माता को राष्ट्र माता बनाने का संकल्प वेब वार्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES