Breaking News

भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी घोषित, पवन सिंह चैहान की मेहनत रंग लाई, चुनाव हारे मंत्रियों को टिकट नहीं

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 19 मार्च। यूपी में एमएलसी के लिए होने वालें पहले चरण के लिए भाजपा ने 30 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। सपा छोड़कर बीजेपी में आने वाले चार एमएलसी को भी पार्टी ने टिकट दिया है। फिलहाल विधानसभा का चुनाव हारे 11 मंत्रियों में से किसी को टिकट नहीं दिया गया है। सूची में 3 महिलाओं को भी जगह दी गयी है। पहले चरण में 21 मार्च तक प्रत्याशियों का नामांकन होगा।
सीतापुर से पवन सिंह चैहान, लखनऊ उन्नाव से रामचन्द्र प्रधान, मुरादाबाद बिजनोर से सत्यपाल सेनी, रामपुर बरेली से कुँवर महाराज सिंह, बदायूँ से वागीश पाठक, पीलीभीत शाहजहांपुर से डा सुधीर गुप्ता, हरदोई से अशोक अग्रवाल, खीरी से अनूप गुप्ता, रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह, प्रतापगढ़ से हरी प्रताप सिंह, बाराबंकी से अंगद कुमार सिंह, बहराइच से प्रज्ञा त्रिपाठी, गोंडा से अवधेश सिंह मंजू, फैजाबाद से हरिओम पांडे, गोरखपुर महाराजगंज से सीपी चंद, देवरिया से रतन पाल सिंह, आजमगढ़ मऊ से अरुण कुमार यादव, बलिया से रविशंकर सिंह पप्पू, गाजीपुर से चंचल सिंह, इलाहाबाद से केपी श्रीवास्तव, बांदा हमीरपुर से जितेंद्र सिंह संेगर, झांसी जालौन ललितपुर से रमा निरंजन, इटावा फर्रुखाबाद से प्रांशु दत्त द्विवेदी, आगरा फिरोजाबाद से विजय शिवहरे, मथुरा एटा मैनपुरी से ओम प्रकाश सिंह, मथुरा एटा मैनपुरी से आशीष यादव, अलीगढ़ से ऋषि पाल सिंह, बुलंदशहर से नरेंद्र भाटी, मेरठ गाजियाबाद से धर्मेंद्र भारद्वाज, मुजफ्फरनगर सहारनपुर से वंदना मुदित वर्मा।

Check Also

विधानसभा मे आशा वर्कर्स के मानदेय तय करने की मांग – डॉ.आर.के.वर्मा

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ/प्रतापगढ़ । विधायक डॉक्टर आरके वर्मा ने बजट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES