Breaking News

डीजीपी ने त्यौहारों पर सुरक्षा हेतु दिये दिशा निर्देश

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 14 मार्च। डीजीपी मुकुल गोयल ने पुलिस आयुक्त लखनऊ /गौतमबुद्धनगर/कानपुरनगर/वाराणसी अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे/सुरक्षा, समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपदों को आगामी त्यौहार होलिका दहन, होली व शब-ए-बारात के अवसर पर कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत भारत सरकार एवं शासन द्वारा निर्गत एसओपी/गाइड लाइन तथा मुख्यालय स्तर से समय-समय पर निर्गत निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराते हुये उक्त के क्रम में त्यौहारों को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु सुदृढ़ पुलिस प्रबन्ध के परिप्रेक्ष्य में निम्नलिखित निर्देश दिये गये हैंः-
ऽ होलिका कमेटी, आयोजकों/धर्मगुरूओं व पीस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ वरिष्ठ अधिकारी के स्तर पर गोष्ठी कर ली जाय तथा गोष्ठी में उठाये गये बिन्दुओं पर जिला प्रशासन के सहयोग से अल्प समय में निराकरण कर लिया जाये।
ऽ प्रत्येक छोटी सी छोटी घटना को गम्भीरता से लेते हुये तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर विवादों का हल कराने हेतु प्रभावी उपाय सुनिश्चित किये जायें।
ऽ जिला प्रशासन एवं आबकारी विभाग के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आकस्मिक चेकिंग की जाय। अवैध शराब भट्ठियों/अवैध शराब बनाने वाले तथा अन्य प्रान्त से अवैध शराब तस्करी करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाय।
ऽ सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों जैसे ट्वीटर/व्हाटसएप /फेसबुक/इंस्टाग्राम आदि पर सतर्क दृष्टि रखी जाये। भ्रामक/आपत्तिजनक
पोस्टो एवं अफवाहों का तत्काल संज्ञान लेते हुये सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जाये तथा अफवाहों का खण्डन किया जाये।
ऽ शान्ति समितियों तथा विभिन्न आयोजकों से बैठक करके समस्त अपेक्षित व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के दृष्टिगत उनकी सहभागिता प्राप्त की जाये।
ऽ बाजारां में यथावश्यक एण्टीसेबोटाज चेकिंग तथा क्यूआरटी टीम का व्यवस्थापन करते हुये पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था/अग्निशमन की व्यवस्था बनाये रखी जाय।
ऽ यातायात व्यवस्थाओं का पुनरीक्षण कर संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की जाये।
ऽ आसूचना तंत्र को और अधिक सक्रिय किया जाये। अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनकी समीक्षा कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
ऽ नियंत्रण कक्ष/उप नियंत्रण कक्ष सुचारू रूप से व्यवस्थापित किये जाने तथा त्वरित सूचना प्रेषण एवं उस पर कार्यवाही की सुदृढ़ प्रक्रियायें निर्धारित की जाये।
ऽ संवेदनशील स्थानों व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में सृदृढ पुलिस प्रबन्ध, सीसीटीवी कैमरा व मोबाइल पेट्रालिंग की व्यवस्था तथा ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी निगरानी सुनिश्चित की जाये।
ऽ रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन आदि स्थानों पर आवश्यक पुलिस प्रबन्ध सुदृढ़ कर एक कार्य योजना बना ली जाये।
ऽ पूर्व से गठित शान्ति समितियों, नागरिक सुरक्षा समितियों आदि से वार्ता कर सभ्रान्त नागरिकों, शान्ति समिति/नागरिक सुरक्षा समिति के सदस्यों, डिजिटल वालिंटियर्स आदि का अपेक्षित एवं सकारात्मक सहयोग प्राप्त किया जाये।

Check Also

जागरूकता और सतर्कता ही साइबर क्राइम से बचाब : डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी

– आवश्यक हो तो सहायतार्थ 9838503310 पर सम्पर्क करें वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES