वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)
मुंबई 7 मार्च। भूषण कुमार और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट अब प्रस्तुत करने वाले है शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की मूवी “सुखी” शूटिंग शुरू हो चुकी है। टी-सीरीज़ और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट एक बार फिर मूवी सुखी के लिए एक साथ आ रहे हैं। इस मूवी के साथ सोनल जोशी अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रही हैं।
सुखी यह बहुत ही मनोरंजक, लाइट हार्टेड और स्लाइस ऑफ लाइफ मूवी हैं। इस मूवी में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा लीड रोल में दिखाई देने वाली है। इस मूवी के कास्ट एण्ड क्रू ने आज से पंजाब में मूवी की शूटिंग शुरू कर चुकी है और एंटरटेनमेंट के फैंस निश्चित रूप से इस खुशमिजाज मूवी का लुफ्त उठायेगे! इस मूवी का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा और शिखा शर्मा द्वारा किया जा रहे है।
