Breaking News

STF : अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मादक पदार्थ के तस्कर गिरफ्तार, 18.980 किग्रा चरस बरामद

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
आगरा 6 मार्च। एएसपी एस0टी0एफ0 विशाल विक्रम सिंह के निर्देशन निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह, रामदयाल पाण्डेय, मु0आ0 राजकुमार, पुष्पेन्द्र सोलंकी, आरक्षी सुशील, धीरेन्द्र, एस0टी0एफ0 कानपुर की टीम ने अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार कर 18.980 किग्रा अवैध मादक पदार्थ युमना पुल के पास सर्विस लाइन रोड पर, वाटर वर्क्स चौराहे की ओर थाना-छत्ता, आगरा से बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1-इतंजार पुत्र शमशुल हसन निवासी गली नं0-3, मदीना कॉलोनी, नूरनगर, कोहिनूर रोड थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद।
2- कृष्णा कुमार कायस्थ पुत्र विनोद प्रसाद निवासी ग्राम मौजे रकसौल, थाना हरैया, मोतिहारी (बिहार)
3-आदित्य कुमार शाह पुत्र अशोक कुमार शाह निवासी ग्राम मौजे रकसौल, थाना हरैया, मोतिहारी (बिहार)
बरामदगी-
1- 18.980 किलो ग्राम चरस (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 94 लाख रूपये)
2- 01 अदद मोबाइल फोन एवं 04 अदद उ0प्र0 परिहन निगम की यात्रा की टिकट
3- नगद 1150/- रूपये ।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि नेपाल के वीरगंज निवासी चरस तस्कर सलीम स्वयं ही बिहार राज्य में आकर मोतिहारी (बिहार) बस अड्डे पर चरस पहुॅचा देता है, वह अलग-अलग लोगों को अपना नाम भी अलग-अलग बताता है। इस चरस को हम लोग गोरखपुर, लखनऊ के रास्ते जनपद आगरा में एवं इसके आस-पास के जनपदों में छोटी-छोटी मात्रा में इंतजार उपरोक्त के माध्यम से बेंची जाती है। अभियुक्त इंतजार उक्त चरस को काफी कम दाम में खरीदकर इन क्षेत्रों में कई गुना दाम में बेचता हेै, जिससे इसको काफी मुनाफा होता है। अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया गया कि नेपाल निवासी सलीम अपनी पहचान बदल-बदलकर विभिन्न तरीको से अवैध मादक पदार्थ (चरस) की तस्करी करता है।
अभियुक्तों के थाना-छत्ता, जनपद आगरा पर मु0अ0सं0 36/2022 मु0अ0सं 37/2022 तथा मु0अ0सं0 38/2022 धारा 8/20/22/23/25/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कराया गया है। अग्रेत्तर विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Check Also

मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने घायल को अस्पताल पहुंचाया

निषाद पार्टी सुप्रीमो एवं कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने घायल को अस्पताल पहुंचाया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES