Breaking News

सकुशल चुनाव हेतु DM, ASP ने दिशा निर्देश दिए

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
सिद्धार्थनगर 1 मार्च। जनपद में 3 मार्च को होने वाले मतदान को सकुशल संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसपी डॉ यशवीर सिंह एवं नोडल अधिकारी चुनाव एसपी सुरेश चंद रावत ने आज पुलिस बल सीपीएमएफ, होमगार्ड एवं सभी अधिकारी-कर्मचारीगण को आचार संहिता का पालन करते हुए निष्पक्षता पूर्वक ड्यूटी करने तथा चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने व कोविड-19 गाइडलाइन के अनुपालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ए एस पी रावत ने बताया कि मतदान केंद्र से 100 मीटर की परिधि में मोबाइल फोन या अस्त्र-शस्त्र ले जाना प्रतिबंधित होगा l मतदान केंद्र से 200 मीटर के अंदर कोई वाहन नहीं जा सकेगा तथा किसी प्रत्याशी का बस्ता नहीं लगेगा l आज शाम 6:00 बजे के उपरांत किसी भी प्रकार का सार्वजनिक प्रचार प्रतिबंधित होगा l जो भी इस जनपद का मतदाता नहीं है वह मतदान से 48 घंटे पूर्व जनपद को छोड़ देगा l अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी 48 घंटे पूर्व सामान्य आवागमन की सघन निगरानी की जाएगी l
मतदान को सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु पुलिस बल का डेप्लॉयमेंट इस प्रकार किया गया है-
बूथ ड्यूटी हेतु उप निरीक्षक 130, मुख्य आरक्षी/आरक्षी सशस्त्र 3460, मुख्य आरक्षी/आरक्षी निशस्त्र 718, होमगार्ड 4248 व केंद्रीय अर्ध सैनिक बल 90 कंपनी 4.5 सेक्शन तथा लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी हेतु निरीक्षक 03, उप निरीक्षक 509, मुख्य आरक्षी/आरक्षी सशस्त्र 1257 मुख्य आरक्षी/आरक्षी निःशस्त्र 1024, होमगार्ड 588, केंद्रीय अर्धसैनिक बल 04 कंपनी 1.5 सेक्शन व पीएसी 01 कंपनी 02 प्लाटून तथा ईवीएम सुरक्षा में सीएपीएफ की 01 प्लाटून लगाई गई है।
इस प्रकार कुल 3 निरीक्षक, उप निरीक्षक 639, मुख्य आरक्षी/आरक्षी सशस्त्र 4717, मुख्य आरक्षी/आरक्षी निःशस्त्र 1742, होमगार्ड्स 4836, अर्धसैनिक बल 95 कंपनी 01 प्लाटून, पीएसी 01 कंपनी 02 प्लाटून की ड्यूटी लगाई गई है।

Check Also

मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने घायल को अस्पताल पहुंचाया

निषाद पार्टी सुप्रीमो एवं कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने घायल को अस्पताल पहुंचाया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES