Breaking News

उ0प्र0 सरकार ने यूक्रेन में भारतियों के सहायतार्थ नोडल अधिकारी नामित किया, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किये

– राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में राज्य कन्ट्रोल रूम (24×7) स्थापित, जिसका टोल फ्री हेल्पलाइन नं0-(0522) 1070, मोबाइल नं0-9454441081 तथा ईमेल आई0डी0 rahat@nic.in है।
वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 25 फरवरी। उत्तर प्रदेश सरकार ने यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत प्रदेश के विद्यार्थी/व्यक्ति, जो अभी यूक्रेन में हैं उन तक सहायता पहुंचाने के लिए विदेश मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय दूतावास, कीव से समन्वय हेतु राहत आयुक्त एवं सचिव, राजस्व विभाग रणवीर प्रसाद को नोडल अधिकारी नामित किया है। इस सम्बन्ध में अपर मुख्य सचिव राजस्व मनोज कुमार सिंह द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है।
अधिसूचना के अनुसार नोडल अधिकारी विदेश मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय दूतावास, कीव, यूक्रेन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी/व्यक्ति जो यूक्रेन में मौजूद हैं, उनके स्वदेश लौटने की कार्यवाही को फेसिलिटेट करेंगे। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में राज्य कन्ट्रोल रूम (24×7) स्थापित किया गया है, जिसका टोल फ्री हेल्पलाइन नं0-(0522) 1070, मोबाइल नं0-9454441081 तथा ई-मेल आई0डी0 rahat@nic.in है।
ज्ञात हो कि यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत यूक्रेन आने-जाने के लिए सभी कॉमर्शियल फ्लाइट बन्द हैं। यूक्रेन का एयर स्पेस भी बन्द है। भारतीय दूतावास, कीव, यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीयों (भारतीय विद्यार्थियों व अन्य लोगों) को सम्भावित मदद पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। विदेश मंत्रालय, भारत सरकार तथा भारतीय दूतावास, कीव, यूक्रेन द्वारा हेल्पलाइन नम्बर संचालित किये जा रहे हैं।

Check Also

दीपोत्सव 2023 : योगी के नेतृत्व में 22 लाख 23 हजार दीप प्रज्जवलित हो बना गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा अयोध्या 11 नवम्बर। दीपोत्सव 2023 को भव्य एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES